मायावती ने लखनऊ में किया प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, 'राजनीतिक स्वार्थ के लिए यह फैसला लिया गया लेकिन अब बीजेपी के लिए यह घातक साबित हो रहा है।' मायावती ने पीएम मोदी के मुरादाबाद रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा, 'दूसरे राज्यों से लोगों को लाया गया।'
मायावती ने कहा कि नोटबंदी से 90 प्रतिशत जनता परेशान है। नोटबंदी से उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कुछ उद्योगपति के पास ब्लैक मनी है। क्यों नहीं सरकार उन्हें जेल में डालती है।'
Few industrialists are stashing nation’s black money; why isn’t the government putting them behind the bars?: Mayawati pic.twitter.com/fF7moojKhY
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2016
मायावती ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव के वायदे को याद दिलाते हुए कहा, 'पीएम ने चुनावी रैली में कहा था कि कालाधन लाकर सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार के ढाई साल बीत जाने के बावजूद एक चौथाई भी वायदे पूरे नहीं किए।
मायावती ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'जब-जब यूपी में बीएसपी की सरकार बनी, बीजेपी कमजोर हुई।' बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि एसपी का यादव वोट दो भागों में बंटा है। पार्टी में लोग आपस में लड़ रहे हैं।
मायावती की प्रेस कांफ्रेंस:-
नोटबंदी से उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है
मुरादाबाद में दूसर राज्यों से लोगों को लाया गया
पीएम का दावा देश के साथ छलावा
बीजेपी-एसपी की मिलीभगत
एसपी का यादव वोट दो भागों में बंटा
समाजवादी पार्टी में लोग आपस में लड़ रहे हैं
जब-जब यूपी में बीएसपी की सरकार बनी, बीजेपी कमजोर हुई
सरकार कालाधन रखने वाले को बचा रही है
मजदूर पलायन कर रहे हैं
नोटबंदी से 100 लोगों की मौत हो चुकी है
PM Modi promoting cashless economy in a time when his #DeMonetisation move has made over 90% of people poor: Mayawati pic.twitter.com/eK24PtaM0K
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2016
देश की 90 प्रतिशत जनता परेशान
नुकसान के कारण बार-बार नियम बदल रहे हैं
नोटबंदी बीजेपी के लिए घातक साबित हो रहा है
चुनावी वायदे का एक चौथाई भाग भी नहीं पूरा गया
बीएसपी पर गलत आरोप लगा रहे हैं पीएम मोदी
नोटबंदी की आड़ में स्वार्थ न साधा जाए
नोटबंदी की आड़ में मुख्य मुद्दों से भाग रहे हैं पीएम मोदी
बिना तैयारी के नोटबंदी लागू किया गया
हमारी पार्टी कालेधन के खिलाफ है: मायावती
HIGHLIGHTS
- मायावती का बीजेपी पर हमला, मुरादाबाद रैली में दूसरे राज्यों से लोगों को लाया गया
- मायावती ने कहा, नोटबंदी के बहाने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है
- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी की मिलीभगत: मायावती