मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के बेपटरी (फोटो-ANI)
उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार सुबह मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। हादसे में कम से कम 10 यात्रियों के घायल होने की खबर है। राज्य प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। घायलों को अस्पताल भेजा रहा है।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिये हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'वह खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया है और तेजी से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आदेश दिये गये हैं।'
Enquiry ordered to look into the cause,strict action will be taken against any lapse 2/
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) April 15, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
योगी ने सिंचाई राज्य मंत्री महेंद्र औलख को घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंचने के लिए कहा है।
राज्य प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। घायलों को अस्पताल भेजा रहा है। मेरठ से राज्य रानी एक्सप्रेस सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी। रामपुर में कोसी नदी पुल के पास ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।
एसपी रामपुर केशव कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इसमें 1 डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे की वजह से अप और डाउन लाइन को बंद कर दिया गया। ट्रैक पर कई ट्रेनें फंसी है साथ ही कई ट्रेन को डायवर्ट किया जा रहा है।
#Visuals from Uttar Pradesh: Eight coaches of Meerut-Lucknow Rajya Rani Express derail near Rampur. pic.twitter.com/Lljzs16Cdq
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2017
आपको बता दें की पिछले साल कानपुर में हुए भीषण हादसे में कम से कम 142 लोगों की मौत हो गयी थी।
और पढ़ें: कुमार विश्वास पर सिसोदिया का पलटवार, भ्रष्टाचार पर केजरीवाल सरकार नहीं कर रही टोलरेट
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के रामपुर में मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस हुई बेपटरी
- 10 यात्री घायल, राज्य प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
- रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए दिये जांच के आदेश
Source : News Nation Bureau