भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉ राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सहकारिता के आंदोलन ने गरीब से गरीब किसान को समृद्ध बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. शाह ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना है, हर किसान के घर में गाय और भैंस देनी है और उनके दूध से किसान की जीविका और उसके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का प्रबंध करना है. इसके साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर यहां कोऑपरेटिव इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. इस कार्यक्रम के बाद वह गोरखपुर में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau