UP Crime News: बलिया जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर अपने पति की नृशंस हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए ताकि पहचान न हो सके.
पूरा मामला बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के निवासी देवेंद्र कुमार बीते कई दिनों से लापता थे. उनकी पत्नी माया देवी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में जुटी थी कि इसी बीच 10 मई को गांव के बाहर कुछ मानव अंग—दो हाथ और दो पैर—बरामद हुए. अगले दिन एक कुएं से धड़ भी मिला. इसके बाद मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई.
पुलिस ने जब माया देवी और उसके परिजनों से गहन पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई. जांच में खुलासा हुआ कि माया देवी का प्रेम संबंध अनिल यादव नाम के युवक से था. दोनों ने देवेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची. अनिल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या कर दी और शव को काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया.
हत्या के बाद देवेंद्र का सिर घाघरा नदी में फेंका गया, धड़ को कुएं में और हाथ-पैर खेतों में फेंक दिए गए. पुलिस गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश कर रही है. बाकी शव के हिस्से बरामद कर लिए गए हैं.