उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 12वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो के उद्घाटन के दौरान एक बड़ा ऐलान किया. सीएम योगी ने कहा कि यूपी के 6 शहरों में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी. इनके डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र भी लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें- अपोलो मिशन के समय नासा में मच गई थी खलबली, तब देश के इस लाल ने किया था चमत्कार
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगरा व कानपुर में जहां मेट्रो का निर्माण जल्दी शुरू हो जाएगा वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी लाइट मेट्रो निर्माण का खाका तैयार किया जा रहा है. कानपुर मेट्रो के शिलान्यास के बाद जल्दी ही आगरा मेट्रो के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर तथा झांसी में लाइट मेट्रो का काम भी किया जाएगा.
Source : Ratish shivam trivedi