logo-image

ट्रक की चपेट में आने से हाईवे पर तेंदुआ की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Updated on: 25 Feb 2020, 02:42 PM

बरेली:

बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी में उस समय हड़कंप मच गया, जब नेशनल हाईवे (National Highway) पर तेज स्पीड ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए (Leopard) की मौत हो गई. बताया जाता है कि तेंदुआ उत्तराखंड के रास्ता भटकने के चलते बरेली पहुंच गया था. खबर यह भी थी की तेंदुआ काफी समय से रबड़ फैक्ट्री परिसर में रह रहा था. वहीं इस बात की तस्दीक ग्रामीण भी करते रहे कि क्षेत्र में तेंदुआ है, लेकिन वन विभाग इस बात को नकारता रहा. फिलहाल तेंदुआ की हादसे में मौत पर सारी शंकाएं दूर हो गईं. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के बीच जहां होगी डील, जानें उस हैदराबाद हाउस की खासियत

बच सकती थी बेजुबान की जान

फतेहगंज पश्चिमी इलाके में रामपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत हो गई. तेंदुए की मौत की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना के काफी देर बाद पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को अपने साथ ले गई. तेंदुआ एक साल से इलाके में ही घूम रहा था. रबड़ फैक्ट्री के जंगलों को पिछले एक साल से तेंदुए ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था. सोमवार देर रात तेंदुआ फैक्ट्री से निकल कर कॉलोनी की तरफ जा रहा था. हाइवे पर रामपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. इलाके में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. अगर वन विभाग पहले ही तेंदुए को पकड़ने का प्रयास करती तो एक बेजुबान जानवर की जान बच सकती थी. इसके पहले भी रबड़ फैक्ट्री एरिया से वन विभाग की टीम ने एक बाघ को पकड़ा था.