logo-image

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें 26 अप्रैल 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsstate.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

Updated on: 26 Apr 2020, 08:28 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश न्यूज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 26 अप्रैल 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में बिना इजाजत गोश्त की बिक्री कर रहे लोगों को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और चौकी प्रभारी से उसकी सरकारी रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने रविवार को बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के गंभीरवा चौकी क्षेत्र में भगवानपुर माफी गांव में बाहर से आए एक व्यक्ति को खांसी बुखार के लक्षण मिलने पर चौकी प्रभारी दारोगा गौरव सिंह मेडिकल टीम के साथ एक सिपाही को लेकर शनिवार को उसे पृथक-वास भेजने के लिये गए थे.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

आजमगढ़ स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संकट के दौरान मरीजों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को खाने के लिए कथित तौर पर सूखी पूड़ी देने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी एनपी सिंह ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम का गठन भी किया है. जिले के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस के मरीजों की देखरेख के लिए ड्यूटी पर काफी संख्या में संविदा सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1843 हो गये . प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में कुल मामले 1843 हैं. इनमें से 289 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 29 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मौत हो गयी है. मृतकों में से अधिकांश या तो बुजुर्ग थे या फिर पहले से किसी ना किसी गंभीर रोग से ग्रस्त थे.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

देशभर में किसान इन दिनों गेंहू की फसल काटते नजर आ रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ों पर गेहूं की फसल काटती महिलाओं का अंदाज ही निराला है. पहाड़ों में अक्सर फसल की कटाई पारस्परिक सहयोग से की जाती है. गांव के सभी लोग मिलकर एक दूसरे की फसल काटते हैं जिसके लिए कोई मेहनताना नहीं दिया जाता है. बल्कि यह सब की जिम्मेदारी होती है कि एक दूसरे का हाथ बटा कर फसल को काटा जाए. उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद की ये तस्वीर देखिए, जहां महिलाएं कुमाऊनी गीतों को गाते हुए फसल काट रही हैं.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि दूसरे प्रदेशों से लौटे 15 लाख श्रामिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जाएगा. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि दूसरे राज्यों से लौटे 15 लाख श्रमिकों को सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार देगी. यह अपने प्रदेश के वे लोग हैं जो दूसरे प्रदेशों में काम करते थे, पर कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन के कारण लौट आए हैं या आने वाले हैं. सरकार इस बावत कार्ययोजना बना रही है. पंचायती राज के प्रमुख सचिव मनोज कुमार को निर्देशित किया गया है कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से मनरेगा और गांव के विकास के कार्यो को आगे बढ़ाएं.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में प्राणघातक कोराना वायरस लगातार अपने पांव पासरता जा रहा है. शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसा, सूबे में मरीजों की संख्या 1793 तक पहुंच गई है. चौबीस घंटों के दौरान 177 नए मरीज मिले हैं. कोराना महामारी 57 जिलों पहुंच गई है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 371, लखनऊ में 193, गाजियाबाद में 53, नोएडा में 113, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 149, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलंदशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में प्राणघातक कोराना वायरस लगातार अपने पांव पासरता जा रहा है. शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसा, सूबे में मरीजों की संख्या 1793 तक पहुंच गई है. चौबीस घंटों के दौरान 177 नए मरीज मिले हैं. कोराना महामारी 57 जिलों पहुंच गई है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 371, लखनऊ में 193, गाजियाबाद में 53, नोएडा में 113, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 149, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलंदशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि पहले चरण में हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से उप्र लाया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी को घर भेजने से पहले 14 दिनों तक क्वारंटीन में रखा जाएगा. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में 14 दिनों तक क्वारंटीन में रह चुके प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्घ तरीके से वापस लाए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे. इसी को अमल में लाते हुए शनिवार को हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से वापस प्रदेश लाया गया. ये मजदूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के हैं.