logo-image

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें, 08 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

08 अगस्त 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 08 Aug 2020, 07:38 AM

लखनऊ/देहरादून:

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 08 अगस्त 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थिति की समीक्षा करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन-जिलों का दौरा करने के लिए निकले हैं. दौरे पर निकलने से पहले उन्होंने राज्य की पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक भी की. वह बरेली, मेरठ और सहारनपुर मंडलों में महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे. साथ ही बरेली, सहारनपुर और नोएडा का दौरा करेंगे.

calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ऐसा मंदिर बनेगा, जिसमें रामलला एक हजार वर्ष तक सुरक्षित रहेंगे. फिलहाल रामलला मंदिर की नींव की ड्राइंग बनकर तैयार है. निर्माण के लिए एलएनटी कंपनी तैयार है। चंपत राय ने यहां शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम चंद रोज में शुरू हो जाएगा.

calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के चिलबिला गांव में बीते 10 दिनों में सांपों ने 26 लोगों को डस लिया. इस हफ्ते की शुरुआत में इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सर्पदंश से मरने वाले की पहचान मुंशी राम के रूप में की गई है. सहमे हुए ग्रामीणों का दावा है कि मुंशी राम को उसी सांप ने डसा, जिसने और कई लोगों को डस लिया. समूचे गांव के लोग सर्पदंश के कारण दहशत में हैं.