logo-image

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें 12 अप्रैल 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश न्यूज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 12 अप्रैल 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 12 May 2020, 10:39 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश न्यूज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 12 अप्रैल 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एक लाख 46 हज़ार 60 अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की. 3 विवादित प्रश्नों पर सभी को बराबर अंक दिए गए. चार लाख 31 हजार 466 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 4 लाख 9 हजार 530 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

लखनऊ जिला कारागार में कैदी अमन कुमार ने किया सुसाइड. कैदी अमन कुमार नाबालिग लड़की को भगाने और यौन शोषण के मामले 6 मई को लखनऊ के PGI थाने से भेजा गया था जेल


.

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के आयुष कवच ऐप की लोकप्रियता उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे राज्यों में भी काफी बढ़ी है. निरोगी रहने के लिए यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के लोग भी इसे जमकर डाउनलोड कर रहे हैं.

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

कोरोना महामारी में रोजगार सेवकों के लिए सीएम योगी संकट मोचक बने. बड़े मंगल पर 35,818 रोजगार सेवकों को एक क्लिक में 225.39 करोड़ का उपहार दिया. इसके साथ ही रोजगार सेवकों का मानदेय भी बढाया. पहले 3630 रुपये प्रतिमाह मिलता था. सीएम योगी ने 6000 प्रति महीने का भुगतान किया. डीबीटी से सीएम योगी ने रोजगार सेवकों के अकाउंट में सीधे 225.39 करोड़ का भुगतान किया. रोजगार सेवकों के माध्यम से यूपी सरकार हर रोज देश में सबसे ज्यादा 22 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दे रही है.

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

नोएडा सेक्टर 33 में स्थित एक निजी अस्पताल के प्रबंधकों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 33 के एक अस्पताल में कल शाम को एक व्यक्ति उपचार कराने गया था. वह सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में था. उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधकों ने मानवता को शर्मसार करते हुए शव को अस्पताल के गेट के बाहर रख दिया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को मिली.

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि सरकार रोजगार और खाने का प्रबंध कर दे तो कोरोना को सरकार नहीं, जनता हरा देगी. सपा मुखिया ने सोमवार को अपने जारी बयान में कहा कि वर्ष, 2022 तक सबको घर देने का वादा करने वाले बेघर भटकते भूखे-प्यासे लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रहे हैं. अगर सरकार लोगों को रोजगार और खाने का प्रबंध करे तो ये लोग कोरोना को हरा देंगे.

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शारदा हॉस्पिटल में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना की वजह से 3 लोगों की जान जा चुकी है. नोएडा के सेक्टर-19 का रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं. शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

पहली बार बड़े मंगल में मेले का आयोजन नही हो रहा है. ज्येष्ठ में पड़ने वाले बड़े मंगल की बड़ी न्यता है. लॉकडाउन के कारण सभी मन्दिर बन्द हैं. आज भी सभी मन्दिर बन्द हैं. हर साल रात 12 बजे ही होती थी आरती और उसके बाद दर्शन शुरू होता था. इस बार श्रद्धालुओं के दर्शन को कपाट नही खुले हैं. लेकिन प्रभु हनुमान की आरती वैसे ही रात में 12 बजे सम्पन्न हुई.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

नोएडा ग़ाज़ियाबाद के बीच बसे खोड़ा इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है.
खोड़ा में अब तक कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें एक मरीज़ की मौत हो चुकी है. करीब 45-50 हज़ार मकान, 5-6 लाख की आबादी के साथ खोड़ा दिल्ली NCR में सील होने वाला सबसे बड़ा इलाका है. प्रवासी मज़दूर, रेहड़ी-पटरी, किरायेदार जैसे लोगों की बहुतायत वाला घनी आबादी का खोड़ा इलाका है.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. इसकी जद में अब प्रदेश के 74 जिले आ गए हैं. महज एक जिला ही बचा है, जहां कोरोना नहीं है. सोमवार को 109 नए मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गई है. संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है. राहत ही बात यह कि अब तक 1,798 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया गया है. प्रदेश में भी करोड़ों लोग इस एप का प्रयोग कर खुद को सुरक्षित रखे हुए हैं.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि सरकार रोजगार और खाने का प्रबंध कर दे तो कोरोना को सरकार नहीं, जनता हरा देगी. सपा मुखिया ने सोमवार को अपने जारी बयान में कहा कि वर्ष, 2022 तक सबको घर देने का वादा करने वाले बेघर भटकते भूखे-प्यासे लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रहे हैं. अगर सरकार लोगों को रोजगार और खाने का प्रबंध करे तो ये लोग कोरोना को हरा देंगे.