logo-image

खौलते पानी में गिरने से मरे जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

खौलते पानी के बर्तन में दुर्घटनावश गिरने से उनकी मौत हो गई थी. परिजनों के अनुसार, प्रजापति बीएसएफ के पश्चिम बंगाल में कोलकाता के 112 कल्याणी बटालियन में रसोइया के तौर पर तैनात थे.

Updated on: 02 Mar 2020, 12:14 PM

Lucknow:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अरुण प्रजापति का यहां उनके पैतृक आवास पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. खौलते पानी के बर्तन में दुर्घटनावश गिरने से उनकी मौत हो गई थी. परिजनों के अनुसार, प्रजापति बीएसएफ के पश्चिम बंगाल में कोलकाता के 112 कल्याणी बटालियन में रसोइया के तौर पर तैनात थे. वे 27 फरवरी को गलती से खौलते पानी में गिर गए थे और गंभीर रूप से जल गए थे. अगले दिन उनका निधन हो गया और उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हवाईजहाज से उनके पैतृक गांव लाया गया था.

यह भी पढ़ें- 7 माह की बेटी के लिए माता बनीं कुमाता, हैवानियत की सभी हदें पार

रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रजापति के परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं.