उत्तर प्रदेश चुनाव: तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन, बीजेपी, सपा, बसपा समेत सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 19 फरवरी को होने वाले मतदान के तहत राजधानी लखनऊ सहित 12 जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 19 फरवरी को होने वाले मतदान के तहत राजधानी लखनऊ सहित 12 जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव: तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन, बीजेपी, सपा, बसपा समेत सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 19 फरवरी को होने वाले मतदान के तहत राजधानी लखनऊ सहित 12 जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

Advertisment

इन जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में फरुखाबाद जिले के कायमगंज, अमृतपुर, फरुखाबाद, भोजपुर और हरदोई जिले की सवायजपुर, शाहबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ, संडीला में मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कन्नौज की छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज और मैनपुरी जिले के मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही इटावा जिले के जसवंतनगर, इटावा, भरथना और औरैया जिले के बिधूना, डिबियापुर, औरैया सीटों पर मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: लालू यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- पंजाब में खून का बेटा, यूपी में दत्तक पुत्र, वाह!

तीसरे चरण के तहत कानपुर देहात की रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर और कानपुर नगर के बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कानपुर नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा।

उन्नाव जिले के बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा और लखनऊ की मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ कैंट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर मतदान होगा।

बाराबंकी जिले की कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुधौली तथा सीतापुर जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

इधर, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की उन्नाव में दो और कानपुर नगर में दो जनसभाएं होंगी, जबकि बांदा में शिवराज सिंह चौहान एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, किसानों की कर्ज माफी के लिए यूपी में सरकार बनने का इंतजार क्यों

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कन्नौज के छिबरामऊ में सभा करेंगे, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर कानपुर देहात के पुखरायां में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे।

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी हरदोई के बिलग्राम में सभा करेंगे, जबकि मायावती इलाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

HIGHLIGHTS

  • 19 जनवरी को यूपी के 69 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
  • राजधानी लखनऊ समेत 12 जिलों में शुक्रवार शाम थम जाएग चुनाव प्रचार

Source : IANS

BJP Lucknow Samajwadi Party BSP uttar pradesh election
      
Advertisment