Noida News: सरकारी जमीन बेचने वाले भूमाफिया गिरोह की सामने आई पूरी साजिश, ऐसे खड़ा किया था नेटवर्क

Noida Land Mafia Gang: नोएडा में सरकारी जमीन बेचने वाले भूमाफिया गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन ये गैंग कैसे काम करता था इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है आइये समझते हैं.

Noida Land Mafia Gang: नोएडा में सरकारी जमीन बेचने वाले भूमाफिया गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन ये गैंग कैसे काम करता था इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है आइये समझते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida Land Mafia

Noida Land Mafia(demo pic) Photograph: (Social)

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में नकली दस्तावेजों के जरिए 95 करोड़ की सरकारी जमीन बेचने की साजिश रचने वाले 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. ये कार्रवाई तो मंगलवार को की गई, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर इस भूमाफिया गैंग का सरगना कौन है और कैसे ये काम करता था.

Advertisment

ये है आरोपियों की पहचान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की एक टीम ने बीते मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान राकेश कुमार, सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार पटवारी के रूप में हुई थी. इस गिरोह का सरगना राकेश कुमार है जो कि हरियाणा के जिला पानीपत अंतर्गत थाना इसराना के ब्राह्मण माजरा निवासी है.

निरअक्षर को बनाया चेयरमैन

इस पूछताछ में मालूम चला कि जालसाजों ने मेरठ के दरौला थाना अंतर्गत बलोदपुर निवासी एक निरक्षर को चेयरमैन बनाया, जिसका नाम सिराजुद्दीन था. इसके बाद सिराजुद्दीन की फोटो लगाकर जाली आधार, पैन, किसान बही में नाम पता चेयरमैन मुजाहिद हुसैन का दर्ज कराया.   

ऐसे तैयार किये फर्जी कागजात

डीसीपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गिरोह का एक अन्य सदस्य फर्जी कागजात बनवाता था, जिसकी पहचान बुलंदशहर के अगौता थाना अंतर्गत ग्राम अजीतपुर निवासी महेंद्र कुमार पटवारी के रूप में हुई है. इस मामले में भी उसने बुलंदशहर के एक साइबर कैफे से कंप्यूटर एडिटिंग से चेयरमैन के नाम से जाली आधार, पैन व जोत बही आदि बनवाए थे. आरोपित कैफे संचालक का पता लगाया जा रहा है. हालांकि, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

लोन मंजूर कराने की फिराक में थे बदमाश

डीसीपी ने आगे बताया कि गिरोह दो साल से उक्त जमीन को 95 करोड़ में बेचने की साजिश रच रहा था. इस जमीन के आधार पर पटियाला कोर्ट में सिराजुद्दीन के नाम पर 200 करोड़ का लोन मंजूर कराने की फिराक में थे. इसके लिए यस बैंक में तीन खाते भी खुलवाए गए थे. महेंद्र पटवारी का दादरी तहसील में आना जाना था, जिससे वह तहसील से संबंधित जमीन के फर्जी कागजात जल्द तैयार करा देता था.

ये था पूरा मामला

बता दें कि ये भू-माफिया गिरोह नगर पंचायत डासना के चेयरमैन मुजाहिद हुसैन बनकर उन्हीं की जमीन बेचने का प्रयास कर रहा था. आरोपी चेयरमैन के आधार, पैन, समेत अन्य फर्जी कागजात उन्हीं के नाम से बनवा कर फोटो दूसरे व्यक्ति की लगवा कर 95 करोड़ में बेचने की तैयारी में थे. चेयरमैन की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपिताें को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा बीएनएस के तहत मामला दर्ज किये गये हैं.  पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है.

 

 

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi Noida crime news Noida Crime news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment