/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/04/lakhimpurkhirinew-66.jpg)
Lakhimpur kheri updates ( Photo Credit : ANI )
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए कांड को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच समझौता हो गया है. प्रशासन ने किसानों की कई मांगे मान ली है. मृतक के परिवार वालों को 45-45 लाख रुपए का मुआवाज देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया गया है. प्रशासन ने किसानों को न्यायिक जांच कराने का भरोसा दिया है. समझौते के बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है. इधर राजनीतिक दलों के नेता लखीमपुर खीरी जाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. जिन्हें बीच रास्ते में प्रशासन रोक रही है. अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और शिवपाल यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
ताजा अपडेट के लिए यहां बने रहिए-
Source : News Nation Bureau