/newsnation/media/media_files/2025/02/06/eND3X7lAB60ncgjQ3Q47.jpg)
leopard attack lakimpur kheri Photograph: (Social)
Leopard Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच के साथ-साथ अब लखीमपुर खीरी में भी तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. यहां जिले के दुधवा बफर जोन में गुरुवार दोपहर एक 55 साल के किसान की जान चली गई. बताया जा रहा है कि जब किसान अपने खेत में फसल काट रहा था. तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसको मार डाला.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मृतक किसान की पहचान नंद किशोर यादव के रूप में हुई है. वह अपने खेत में सरसों की फसल काट रहे थे, तभी पास के गन्ने के खेत में छिपे एक तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए ने यादव के गले को पकड़ लिया और उसे घसीटकर गन्ने के खेत में ले जाने की कोशिश की.
मौके पर मच गई चीख-पुकार
पुलिस ने बताया कि किसान पर जैसे ही हमला हुआ तो आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और डंडों से तेंदुए को भगाने की कोशिश की. किसानों की भीड़ और शोरगुल के कारण तेंदुआ वहां से भाग गया, लेकिन तब तक नंद किशोर यादव गंभीर रूप से घायल हो चुके थे.
सतर्क रहने की दी सलाह
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग के रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए. उन्होंने तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी. साथ ही आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया. सिंह ने बताया कि इलाके में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. हमले के बाद गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल देखने को मिल रहा है.
पहले भी हो चुके हैं हमले
फिलहाल, ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब दुधवा बफर जोन क्षेत्र में तेंदुए का हमला देखने को मिला हो. पिछले कुछ महीनों में तेंदुए द्वारा मवेशियों और लोगों पर ऐसे कई हमले के मामले देखने को मिल चुके हैं.