उत्तर प्रदेश : कुंभ मेले से पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा आज प्रयागराज में करेगा प्रवेश

जूना अखाड़े से जुड़े रमता पंच के सन्यासी-नागा साधु पूरे काफिले ढोल-नगाड़े के साथ शहर के मौजगिरी आश्रम पहुंच रहे हैं.

जूना अखाड़े से जुड़े रमता पंच के सन्यासी-नागा साधु पूरे काफिले ढोल-नगाड़े के साथ शहर के मौजगिरी आश्रम पहुंच रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : कुंभ मेले से पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा आज प्रयागराज में करेगा प्रवेश

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा आज पूरी शानो-शौकत के साथ प्रयागराज में प्रवेश कर करेगा

कुंभ मेले से पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा आज पूरी शानो-शौकत के साथ प्रयागराज में प्रवेश कर रहा है. जूना अखाड़े से जुड़े रमता पंच के सन्यासी-नागा साधु पूरे काफिले ढोल-नगाड़े के साथ शहर के मौजगिरी आश्रम पहुंच रहे हैं. विशालकाय जुलूस हाथी घोड़े और हौदों में सवार संतों-महंतों और महामंडलेश्वरों के जुलूस में हर-हर महादेव के उदघोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं. जुलूस के पूरे रास्ते मे भारी संख्या में जमा लोग इस अद्भुत नज़ारे को देख रहे है. बताया जा रहा है कि मौजगिरी आश्रम में विश्राम के बाद जूना अखाड़े की पेशवाई 25 दिसंबर को कुंभ क्षेत्र के लिए निकलेगी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Prayagraj Kumbh Mela Dasamuna Juna Akhara
      
Advertisment