Kumbh mela 2019 : सड़क हादसे में कुंभ मेले से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार तड़के एक कार और कंटेनर के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Kumbh mela 2019 : सड़क हादसे में कुंभ मेले से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत

यूपी: सड़क हादसे में 6 तीर्थयात्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार तड़के एक कार और कंटेनर के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सभी मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और प्रयागराज में कुंभ मेले में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि कंटेनर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया और वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Advertisment

हादसा भौंतार गांव के पास उस समय हुआ जब कार (एमपी 15 सीए 3908) को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. मध्यप्रदेश के सागर जिले में रहने वाले मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

सिराथू के सर्किल ऑफिसर रामवीर सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान महीप सिंह लोधी, राम मोहन, राम सहाय, अनुज तिवारी, सत्यम और महेंद्र तिवारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: जयपुर में रेल हादसा, दयोदय एक्सप्रेस का इंजन पलटा, बोगी भी पटरी से उतरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दुर्घटना में मारे लोगों के शवों को सुरक्षा और सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

Source : IANS

Kumbh Mela Road Accident Prayagraj Ardh Kumbh Mela pilgrims Uttar Pradesh kumbh mela 2019
      
Advertisment