Advertisment

उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की मुश्किलें बढ़ीं, 3 लोगों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

उन्नाव रेप केस के मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें फिर से बढ़ने लगी हैं. सीबीआई ने गैंगरेप के एक दूसरे मामले में एक और चार्जशीट दाखिल की है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की मुश्किलें बढ़ीं, 3 लोगों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

कुलदीप सेंगर (फाइल फोटो)( Photo Credit : NS)

उन्नाव रेप केस के मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें फिर से बढ़ने लगी हैं. सीबीआई ने गैंगरेप के एक दूसरे मामले में एक और चार्जशीट दाखिल की है. सीबीआई के द्वारा दाखिल की गई इस चार्जशीट में कुलदीप सिंह सेंगर की करीबी शशि सिंह के बेटे शुभम का नाम भी जोड़ गया है. सीबीआई ने पीड़िता से गैंगरेप के मामले में तीस हजारी कोर्ट में एक और चार्जशीट दाखिल की है. बताया जा रहा है कि यह चार्जशीट 11 जून 2017 को हुए गैंगरेप के मामले को लेकर दाखिल की गई है. उस समय पीड़िता नाबालिग थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मैकेनिक की बेटी अमेरिका में मचा रही है धूम, पिता ने बेटी के लिए कबाड़ तक बेचा

सीबीआई ने दाखिल चार्जशीट में नरेश तिवारी, ब्रजेश यादव और शुभम सिंह का नाम आरोपी के रूप में शामिल किया है. इस समय यह तीनों आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे हैं. चार्जशीट में बताया गया है कि तीनों ने 4 जून की घटना के एक सप्ताह बाद कथित रूप से पीड़िता का अपहरण किया. उसके बाद सामूहिक बलात्कार किया. इस मामले में तीस हजारी कोर्ट 10 अक्टूबक तो मामले की सुनवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका देने वाली विधायक अदिति सिंह को सरकार ने दिया ये बड़ा इनाम

आपको बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से BJP के टिकट पर कुलदीप सेंगर विधायक चुने गए. सेंगर पर साल 2017 में नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विधायक के साथ उसके सहयोगियों ने भी रेप किया था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

cbi MLA Kuldeep Sengar hindi news Unnao Rape Case Update
Advertisment