दिल्ली से सटे नोएडा में घर के अंदर मृत मिली बुजुर्ग महिला, हत्या की आशंका

महिला की गला घोंटकर मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली से सटे नोएडा में घर के अंदर मृत मिली बुजुर्ग महिला, हत्या की आशंका

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली से सटे नोएडा में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि महिला सेक्टर-31 बी-218 में अकेली रहती थी. बुधवार को वो अपने घर के अंदर मृतक मिली. महिला की गला घोंटकर मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतका की पहचान 60 वर्षीय कुलदीप कौर के रूप में हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सांसद अनुप्रिया पटेल होंगी अपना दल की अध्यक्ष, पढ़ें पूरी खबर

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था. मृतका का अपने परिवार वालों के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था, जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. मृतका ने 1 हफ्ते पहले दो नौकरों को घर में नौकरी पर रखा था जो कि पति-पत्नी हैं. इस घटना के बाद दोनों घर से गायब हैं और मृतका की होंडा सिटी गाड़ी भी घर से गायब है.

यह भी पढ़ें- Mumbai Rains: भारी बारिश से टूटा रत्नागिरी का तवरे डैम, 2 लोगों की मौत, 22 से ज्यादा लापता

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. अभी तक महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

यह वीडियो देखें- 

Kuldeep Kaur Uttar Pradesh Noida Crime news
      
Advertisment