कोविड-19 : लॉकडाउन का पालन न करने पर 51 वाहनों के चालान

इस क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को 51 वाहनों का चालान किया.

इस क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को 51 वाहनों का चालान किया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

कोरोनावायरस से इस वक्त सभी जगह लॉकडाउन है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को 51 वाहनों का चालान किया. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन में धारा 188 भा.द.वि. के तहत कुल छह अभियोग पंजीकृत कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कुल 418 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें से 51 वाहनों का चालान किया और पांच वाहन जब्त किये गये हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनेंगे कोविड-19 की जांच के लिए कलेक्शन सेंटर

कोरोनावायरस से संक्रिमत मरीजों की संख्या नोएडा में भी बढ़ती जा रही है और कुल 58 कोरोना वायरस के केस अब तक आये हैं, जिसकी वजह से लगातार प्रशान नोएडा में सख्त बना हुआ है. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं.

Source : News State

UP CM Gautambuddh nagar YOGI CM
      
Advertisment