/newsnation/media/media_files/2024/12/02/hluKAuJlbcc1DkrWnwJW.jpg)
जानिए क्यों नोएडा से दिल्ली मार्च करेंगे किसान?
UP Farmer Protest: यूपी के किसान एक बार फिर से दिल्ली मार्च करने के लिए तैयार है. किसान मार्च के तहत आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा के किसानों सहित पूरे राज्यभर के किसान दिल्ली कूच करेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली-यूपी बार्डर पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Traffic congestion seen at Chilla Border as farmers from Uttar Pradesh are on a march towards Delhi starting today. pic.twitter.com/A5G9JuT1KM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 2, 2024
नोएडा से दिल्ली मार्च करेंगे किसान
इसे लेकर दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर सुबह से ही भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. किसान आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही लोगों को अन्य रूट से आने-जाने की सलाह जारी कर दी थी. बता दें कि भारतीय किसान परिषद, संयुक्त किसान मोर्चा, किसान मजदूर मोर्चा समेत अन्य किसान संगठन भी यूपी से दिल्ली मार्च के लिए जा रहे हैं. दरअसल, इस मार्च का मकसद है कि सरकार किसानों को नए कानून के तहत मुआवजा दें.
यह भी पढ़ें- UP New District: नए साल से पहले यूपी में बना नया जिला, 'महाकुंभ मेला' रखा गया नाम
चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात
वहीं, इस मार्च को रोकने के लिए यूपी और दिल्ली पुलिस भारी संख्या में बॉर्डर पर तैनात है और साथ ही कई जगहों पर बेरिकेड्स भी लगाए हुए हैं. इन किसानों की मांग है कि सरकार किसान संगठन जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी विकसित प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण के तहत उनकी मांग को मानी जाए.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में खत्म हुआ 'खेल', CM के नाम पर लग गई मुहर
क्या है किसानों की मांग?
किसानों की मांग है कि 1 जनवरी, 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि का किसानों को चार गुना मुआवजा राशि दी जाए और साथ ही नोएडा में सर्किल रेट जो 10 सालों से नहीं बढ़ाया गया है, उसे नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत बढ़ाया जाए और किसानों को इसका लाभ दिया जाए. जो किसान भूमिहीन हैं या जिन किसानों के बच्चों के पास रोजगार नहीं है, उन्हें रोजगार के साथ ही पुनर्विकास के लाभ भी दिए जाए.