जानिए कौन है ढाई साल का मासूम जो लड़ रहा है कोरोना से जंग

ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आए एक कोरोना केस में ढाई साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. इतनी कम उम्र का प्रदेश का यह पहला मामला है.

ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आए एक कोरोना केस में ढाई साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. इतनी कम उम्र का प्रदेश का यह पहला मामला है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
corona

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

चीन के वुहान शहर से निकले जानलेवा कोविड-19 कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया का चक्का जाम कर दिया है. भारत में भी यह वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आए एक कोरोना केस में ढाई साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. इतनी कम उम्र का प्रदेश का यह पहला मामला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 500 रुपये के 2 नोट से खलबली, लोगों में कोरोना का डर

वहीं बता दें कि आज बच्चे की रिपोर्ट राहत की खबर ला सकती है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती इस बच्चे के जल्द ठीक होने की उम्मीद जगी है. संक्रामक रोग यूनिट के इंचार्ज डॉ. डी हिमांशु के मुताबिक, बच्चे में वायरल लोड कम हुआ है जो अच्छे संकेत है. बच्चे की जांच की गई है ऐसे में यदि आज रिपोर्ट निगेटिव आती है तो यह राहत की खबर होगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को ढाई साल के बच्चे में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया है. उसकी चिकित्सक मां लखनऊ की पहली संक्रमित महिला थी. वह कनाडा के टोरंटो से लौटी थी तो कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. महिला डॉक्टर के सास-ससुर भी पॉजिटिव मिले थे.

बता दें देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,000 के आंकड़े को पार कर गए और इस महामारी से अब तक कुल 236 लोगों की मौत हुई है. वहीं, हालात का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बैठक से एक दिन पहले 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने वाला पंजाब दूसरा राज्य हो गया. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को और दो हफ्ते के लिये बढ़ाये जाने के संकेतों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिनों के लॉकडाउन पर राज्य सरकारों से उनके सुझाव मांगे हैं.

Source : News State

corona UP
Advertisment