logo-image

गोरखपुर शहर से टिकट मिलने के बाद जानें CM योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा 

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का शंखनाद हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

Updated on: 15 Jan 2022, 04:49 PM

नई दिल्ली:

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का शंखनाद हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मथुरा से चुनाव लड़ेंगे, फिर खबर आई है कि वे अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही सभी कयासों पर पूर्णविराम लग गया है. अब सीएम योगी न तो मथुरा से चुनाव लड़ेंगे और न ही अयोध्या से.

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. गोरखपुर शहर से टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा कि गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से मुझे मैदान में उतारने के लिए मैं पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय संसदीय समिति का शुक्रगुजार हूं. बीजेपी 'सबका साथ सबका विकास' के मॉडल पर काम करती है. यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि कभी कहा मथुरा… कभी कहा अयोध्या… और अब कह रहे हैं… गोरखपुर… जनता से पहले इनकी पार्टी ने ही इनको वापस घर भेज दिया है… दरअसल इनको टिकट मिली नहीं है, इनकी वापसी की टिकट कट गई है. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.