केशव प्रसाद मौर्य बोले- UP में अभी निर्माण कार्य नहीं होंगे शुरू, बैठक में लिया गया फैसला स्थगित

उत्तर प्रदेश सरकार की निर्माण समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने के फैसले को स्थगित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार की निर्माण समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने के फैसले को स्थगित कर दिया गया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अपने फैसले में संशोधन करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के प्रारंभ को स्थगित कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार की निर्माण समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य (Keshav prasad maurya) ने कहा कि 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने के फैसले को स्थगित कर दिया गया है. भारत सरकार की गाइड लाइन के अध्ययन के बाद बैठक कर निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने की तिथि की सूचना दी जाएगी. प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार अपने पांव पसार रहा है. सोमवार को वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 558 हो गई. इसमें तब्लीगी जमात के 307 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना (Coronavirus Covid-19, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-190 से प्रदेश के 43 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बहुत कुछ कहता है आपके नाम का पहला शब्द, जानें यहां कैसे होते इस नाम के लोग

43 जनपद प्रभावित

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 139, लखनऊ में 36, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 68, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 7, मेरठ में 56, बरेली में 6, बुलंदशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 39 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 7 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 47 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं और वे इलाज के बाद घर लौट चुके हैं.

Uttar Pradesh lockdown corona construction Keshav Prasad Maurya
Advertisment