जानें आखिर किसने कहा, प्रत्याशी चाहें पाकिस्तान से आए वोट कांग्रेस को ही दें

कहा, प्रत्याशी कोई भी हो, अच्छा हो बुरा हो, खराब हो, पाकिस्तान से भी आकर लड़े महान दल को कोई ऐतराज नहीं होगा.

कहा, प्रत्याशी कोई भी हो, अच्छा हो बुरा हो, खराब हो, पाकिस्तान से भी आकर लड़े महान दल को कोई ऐतराज नहीं होगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जानें आखिर किसने कहा, प्रत्याशी चाहें पाकिस्तान से आए वोट कांग्रेस को ही दें

महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य

महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दे डाला. महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य ने कहा कि ''हाथ का पंजा(कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) देख लेना, उसी पर वोट देना, प्रत्याशी कोई भी हो, अच्छा हो बुरा हो, खराब हो, पाकिस्तान से भी आकर लड़े महान दल को कोई ऐतराज नहीं होगा.''

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया अपोलो अस्पताल का उद्घाटन

Source : News Nation Bureau

Congress Party Keshav Dev Maurya Mahan Dal Election symbol of Congress
Advertisment