UP: अफजलपुरवारी गांव का नाम होगा शिवपुर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य की है ससुराल

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल जिस ग्रामसभा में है, अब उसका नाम बदलने का प्रस्ताव सामने आया है. कौशांबी जिला पंचायत की बैठक में ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम बदलने की मांग न सिर्फ उठी है, बल्कि प्रस्ताव भी पेश हो चुका है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya( Photo Credit : File Pic)

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल जिस ग्रामसभा में है, अब उसका नाम बदलने का प्रस्ताव सामने आया है. कौशांबी जिला पंचायत की बैठक में ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम बदलने की मांग न सिर्फ उठी है, बल्कि प्रस्ताव भी पेश हो चुका है. जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव ने ये प्रस्ताव पेश किया है. उनका कहना है कि इस ग्राम सभा का नाम संसद हमले के दोषी आतंकी के नाम से मिलता है, ऐसे में यहां के लोग खुद को अपमानित करते हैं. इसीलिए उन्होंने ये प्रस्ताव पेश किया है. तूफान सिंह यादव ने अफजलपुरवारी का नाम बदलकर शिवपुर करने का प्रस्ताव रखा है.

Advertisment

कौशांबी के वार्ड नंबर 12 के जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर जल्द से जल्द इस प्रस्ताव पर कार्रवाई कर अपनी अंतिम मुहर लगाएंगी. अब देखने वाली यह बात होगी कि अफजलपुरवारी का नाम बदला जाता है, यह फिर नहीं. जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह ने कहा कि सदन में उन्हें गांव का नाम बदलने की अनुमति नहीं मिली तो वह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गांव बदलने की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: स्कूल में विशालकाय पेड़ गिरा, एक बच्चे की मौत 13 घायल

खुली बैठक में होगी चर्चा

इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का कहना है कि सदन में जो प्रस्ताव आया है, वो उसपर खुली बैठक में चर्चा कराएंगी. यही सही प्रक्रिया है. ऐसे में जिला पंचायत नियमों के अनुसार मानक को ध्यान में रखते हुए इसकी आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अफजलपुरवारी ग्रामसभा में है केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल खुझा गांव में है. कई गांवों को मिलाकर एक ग्रामसभा बनती है, और खुझा जिस ग्रामसभा में है, उसी का नाम अफजलपुरवारी है. यहां ओबीसी अनुसूचित और मुस्लिमों की अच्छी आबादी है. इस ग्राम सभा में एससी, मुस्लिमों की बहुलता है.

HIGHLIGHTS

  • केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल का बदलेगा नाम
  • अफजलपुरवारी के खुझा गांव में है केशव की ससुराल
  • जिला पंचायत सदस्य ने रखा है नाम बदलने का प्रस्ताव

 

Keshav Prasad Maurya Shivpur Uttar Pradesh Kaushambi केशव प्रसाद मौर्य
      
Advertisment