कश्मीर में लगातार हो रही पत्थरबाजी रोकने के लिए कानपुर में 'जनसेना' नाम के एक साधुओं का समूह लोगों को पत्थरबाजी की ट्रेनिंग दे रहा है। साधुओं का कहना है कि पत्थरबाजों का जवाब पत्थरबाजी से ही देना होगा। इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग कैंप खोला है।
साघुओं का कहना है कि वो लोगों को पत्थरबाजी सिखा रहे हैं ताकि वह कश्मीर के पत्थरबाजों पर जवाबी हमला कर सकें।
साधुओं की पत्थरबाजी वाली ट्रेनिंग का एक विडियो सामने आया है, जिसमे कई लोग पुतलों पर निशाना साध रहे हैं।
Training ppl to teach a lesson to stone pelters who harm India's unity; 1000s of us will leave for J&K on May7: Chetan Mahapuri,Jansena Head pic.twitter.com/KkKXgcLvWJ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2017
इस विडियो में लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतलों पर निशाना लगाकर पत्थर बरसा रहे हैं। 'जनसेना' का कहना है कि पत्थरबाजी की ट्रेनिंग ले रहा यह समूह 7 मई को कश्मीर के लिए रवाना होगा और पत्थरबाजों पर जवाबी हमला करेगा।
#WATCH Jansena, a group of sadhus in Kanpur, is training men & women to take on stone pelters in Kashmir; they'll leave for J&K on May 7. pic.twitter.com/anzrjOaRQv
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2017
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau