कासगंज हिंसा मामले में दूसरा आरोपी राहत कुरैशी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के मामले में दूसरे आरोपी राहत कुरैशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के मामले में दूसरे आरोपी राहत कुरैशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कासगंज हिंसा मामले में दूसरा आरोपी राहत कुरैशी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के मामले में दूसरे आरोपी राहत कुरैशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कासगंज के स्माइलपुर से पकड़ा गया।

Advertisment

गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दिन कासंगज में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी जिसमें चंदन नाम के युवक की मौत हो गई थी।

इससे पहले पुलिस हिंसा के मुख्य आरोपी सलीम को कासगंज से ही गिरफ्तार कर चुकी है। चंदन गुप्ता की मौत के बाद से कासंगज में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की स्थिति बन गई थी जिसके बाद प्रशासन को वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

और पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 'अफस्पा' लागू रहे, भारतीय सेना 'सबसे अनुशासित'

इस मसले को लेकर देश भर में हिंदूवादी संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी। वीएचपी ने चंदन गुप्ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर यह यात्रा निकाली थी।

मामले की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब कर चुकी है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि इस मामले में किसी भी कीमत में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

और पढ़ें: UP शिया वक्फ बोर्ड चीफ ने कहा, राम मंदिर का विरोध करने वाले मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh kasganj violence Chandan Gupta
      
Advertisment