logo-image

महिला बंदियों ने जेल में ऐसे मनाया करवा चौथ, देखें तस्वीरें

नारी बंदी निकेतन लखनऊ इस अर्थ में खास है कि यहां सिर्फ लंबी अवधि की सजा से सिद्धदोष की गईं महिलाएं निरुध्द की जाती हैं.

Updated on: 04 Nov 2020, 11:48 PM

लखनऊ:

नारी बंदी निकेतन लखनऊ इस अर्थ में खास है कि यहां सिर्फ लंबी अवधि की सजा से सिद्धदोष की गईं महिलाएं निरुध्द की जाती हैं. अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार होकर इसे नारी सुधार गृह समझ भी लेते हैं जो कि बिल्कुल गलत है. नारी बन्दी निकेतन लखनऊ में आजीवन कारावास और फांसी की सजा से दंडित की गई महिला बंदी भी रखी जाती है. लंबी अवधि की सजा से दंडित पुरुषों को तो प्रदेश की 5 सेंट्रल जेल में रखा जाता है.

महिला बंदियों को रखने की यह प्रदेश की एकमात्र जेल है. जिसमें संपूर्ण उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों से लायी गईं लंबी अवधि की सजा से सिद्धदोष महिला बंदी निरुद्ध की जाती हैं. आज करवा चौथ के दिन अनेक मीडिया के बंधुओं ने यह जानना चाहा था कि महिला बंदी जेलों में करवा चौथ कैसे मनाती हैं. उनकी सुविधा के लिए नारी बंदी निकेतन लखनऊ में लंबी अवधि की सजा से दंडित महिलाओं द्वारा आज करवा चौथ मनाया जाने से सम्बंधित कुछ ताजा फोटो यहां उपलब्ध हैं.