नशेड़ी पत्नी ने ले ली पति की जान; जरा सी बात पर कर दिए कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार

UP News: हमने नशेड़ी पतियों के अत्याचार से परेशान पत्नियों के बारे में सुना है. कहीं मारपीट तो कहीं शराबी अपनी बीवियों की जान ले लेते हैं, लेकिन अब शायद जमाना बदल चुका है. ताजा मामले की बात करें तो इसबार नशे में धुत्त पत्नी ने पति को ही मार डाला.

UP News: हमने नशेड़ी पतियों के अत्याचार से परेशान पत्नियों के बारे में सुना है. कहीं मारपीट तो कहीं शराबी अपनी बीवियों की जान ले लेते हैं, लेकिन अब शायद जमाना बदल चुका है. ताजा मामले की बात करें तो इसबार नशे में धुत्त पत्नी ने पति को ही मार डाला.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Kanpur Murder Case

Kanpur Murder Case Photograph: (NN)

Crime News: अकसर हमने सुना है कि पति नशे में चूर होकर पत्नियों के साथ मारपीट करते हैं, लेकिन इसबार लगता है कि जमाना बदल चुका है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के कानपुर इसके बिल्कुल उलट मामला सामने आया है. यहां नशे की हालत में पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisment

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बिठूर निवासी बिटोला देवी का बड़ा बेटा रवि शंकर अपनी पत्नी वीरांगना और दो बच्चों के साथ अलग रहता था. रवि शंकर की शादी साल 2019 में बांदा की रहने वाली वीरांगना से हुई थी. दंपती के दो छोटे बच्चे हैं. परिवार वालों के मुताबिक, बुधवार को वीरांगना अपने मायके पनकी में बहनों के घर गई थी. वहां उसने शराब पी और नशे की हालत में देर रात घर लौटी.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

जब रवि शंकर ने पत्नी की नशेबाजी का विरोध किया और बच्चों को छोड़कर बाहर जाने पर सवाल उठाए, तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर वीरांगना ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल रवि शंकर फर्श पर गिर पड़ा और मौके पर खून फैल गया.

मर्डर को बताया एक्सीडेंट

घटना के बाद वीरांगना ने अपनी सास बिटोला देवी को फोन कर बताया कि रवि शंकर का एक्सीडेंट हो गया है. परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जब सास घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि बहू फर्श पर खून साफ कर रही है. शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

घर से मिली खून से सनी कुल्हाड़ी

पुलिस जांच में घर से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई. पुलिस को एक्सीडेंट की कहानी पर शक हुआ, क्योंकि घर के बाहर खून के कोई निशान नहीं थे. सख्ती से पूछताछ करने पर वीरांगना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: दोस्त के साथ मिलकर पति ने पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, हैवानियत का वीडियो भी बनाया

kanpur UP
Advertisment