कानपुर में हिंसा
उत्तर प्रदेश के कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के परामपुरवा में रविवार को ताजिया के जुलूस के दौरान दो पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
इस दौरान पत्थरबाजी हुई और उपद्रवी भीड़ ने सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों को निशाना बनाया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही किसी और तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, इस घटना में नौ लोग घायल हो गए हैं।
कानपुर में जुलूस को लेकर हुए बवाल के बाद राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब जुलूस तय रास्ते से न होकर दूसरे रास्ते से ले जाया जाने लगा। कानपुर जोन के आईजी आलोक सिंह के मुताबिक इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
वहीं, कानपुर जोन के एडीजी अविनाश चौधरी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी लेकिन उसकी फिलहाल कोशिश कानून-व्यवस्था को कायम रखने की है।
अविनाश चंद्रा ने बताया, 'हम पूरे मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन फिलहाल हमारी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था कायम रखने की है।'
साथ ही अविनाश ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों से बात कर रही है।
We will investigate & take action against culprits but our first priority is to maintain law & order: Avinash Chandra, ADG Kanpur Zone pic.twitter.com/SXsH93lbaW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2017
यह भी पढ़ें: जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को अमेठी दौरा टालने को कहा, गुस्से में कांग्रेस
Source : News Nation Bureau