कानपुर वाराणसी स्लीपर बस में लगी भीषण आग, सामने आई वीडियो में कूदते दिखे यात्री

उत्तर प्रदेस के कानपुर में रामादेवी चौराहे के पास NH-19 पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की डबल-डेकर लग्जरी स्लीपर बस अचानक आग की भीषण लपटों में घिर गई.

उत्तर प्रदेस के कानपुर में रामादेवी चौराहे के पास NH-19 पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की डबल-डेकर लग्जरी स्लीपर बस अचानक आग की भीषण लपटों में घिर गई.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
kanpur bus fire

उत्तर प्रदेस के कानपुर में रामादेवी चौराहे के पास NH-19 पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की डबल-डेकर लग्जरी स्लीपर बस अचानक आग की भीषण लपटों में घिर गई. बस में उस समय 30–40 यात्री मौजूद थे, जिनमें कई लोग गहरी नींद में थे. ऊपरी डेक पर रखे सामान के बीच से धुआं उठता देख ड्राइवर और कंडक्टर ने हड़बड़ी में शोर मचाया और बस को किनारे लगाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलती दिखाई देने लगी.

Advertisment

जान बचाने के लिए दौड़ पड़े यात्री

आग सबसे पहले बस की छत पर लदे अत्यधिक सामान में भड़की, जिससे यात्रियों को कुछ सेकंड का समय मिल गया. कई लोग खिड़कियों और दरवाजों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाते हुए सड़क पर जा गिरे. कुछ यात्री लुढ़कते हुए दूर तक चले गए, लेकिन गंभीर हादसे से बच गए. वहीं ऊपरी बर्थ पर फंसे यात्रियों की हालत नाजुक हो गई और कई लोग चीखते हुए बाहर निकलने की कोशिश में जूझते रहे. 

पुलिस कर्मियों की बहादुरी ने बचाईं कई जिंदगियां

रामादेवी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने जैसे ही जलती बस देखी, वे तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़े. धुएं और आग के बीच अंदर घुसकर उन्होंने चीख रहे यात्रियों को हाथों में उठाकर सुरक्षित जगह तक पहुंचाया. करीब आधा दर्जन फंसे हुए लोगों को पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने भी पानी की बोतलें और बाल्टियां डालकर आग कम करने की कोशिश की.

ओवरलोडिंग पर यात्रियों का गुस्सा फूटा

बचाए गए यात्रियों ने बताया कि बस की छत पर जरूरत से कई गुना अधिक सामान लादा गया था. प्लास्टिक के बोरे, लोहे के बॉक्स और भारी बैगों के कारण आग तेजी से फैली. कई यात्रियों का मूल्यवान सामान, नकद राशि, कपड़े, लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए. एक महिला ने बताया कि शादी में ले जाने वाला सारा सामान कुछ ही मिनटों में नष्ट हो गया.

Uttar Pradesh bus fire
Advertisment