/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/12/kanpur-mayor-pramila-pandey-85.jpg)
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे( Photo Credit : Social Media)
Kanpur Mayor Viral Video: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनको गुस्से में आपा खोते हुए देखा जा सकता है. वह एक अधिकारी के चेहरे पर फाइल फेंकते हुए दिखती हैं. इतना ही नहीं वह अधिकारी को फटकारते हुए उसे बाहर निकलने को कहती हैं. मेयर प्रमिला पांडे का ये वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. मेयर प्रमिला पांडे ने बुधवार (12 जून) को कानपुर नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसी मीटिंग में उन्होंने एक अधिकारी के चेहरे की ओर फाइल फेंकी थी, जो बाल-बाल अधिकारी के चेहरे पर लगने से बच गई.
घटना के वीडियो में प्रमिला पांडे को मीटिंग के दौरान मौजूद अन्य लोगों के सामने नगर निगम के अधिकारी को डांटते हुए देखा जा सकता है. मेयर अधिकारी पर चिल्लाते हुए भी दिखती हैं.
यहां देखें- कानपुर की मेयर का वीडियो
नाला सफाई में फर्जीवाड़े को देख गुस्से में आईं महापौर। कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने बैठक में सफाई दे रहे अभियंताओं को लगाई फटकार।
ठेकेदार के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर रहे इंजीनियर के सामने फाइल फेंकी। महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम में अधिकारियों की बुलाई थी बैठक ।… pic.twitter.com/fEEDilV5tB
— SAHARA SAMAY UP/UK (@SaharaSamayUP) June 12, 2024
मेयर को अधिकारी पर तब गुस्सा आया जब उसने मेयर से उनके द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुछ कहा। मेयर ने फाइल फेंक दी और अधिकारी से कहा, 'तुम जाओ, तुम जाओ. तुम यहां से जाओ. यह मार्च का कैसे है? हम मई की बात कर रहे हैं...' इस दौरान अधिकारी ने अपने बचाव में काफी कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन मेयर ने उसकी एक ना सुना और गुस्से में उसे कमरे से बाहर जाने को कहा. मेयर और नगर निगम अधिकारी के बीच क्या बातचीत हुई उसे आप वायरल वीडियो में भी सुन सकते हैं.
आखिर क्या था मामला?
मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया है कि मेयर नाले की सफाई के काम में ढिलाई के लिए अधिकारी से नाराज थी. जब मेयर ने अधिकारी से मई महीने की फाइल लाने को कहा, तो अधिकारी ने मेयर को मार्च महीने की फाइल दिखा दी. इससे वह बहुत नाराज हुईं, फिर उन्होंने फाइल फेंक दी जो अधिकारी के चेहरे पर लगने से बाल-बाल बच गई. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई लोगों ने मेयर प्रमिला पांडे के व्यवहार की आलोचना करते हुए इसे बेहद असभ्य और अनुचित बताया.
Source : News Nation Bureau