/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/pc-34-8-75.jpg)
slippers-stolen ( Photo Credit : news nation)
मंदिर-मस्जिद में प्रवेश से पहले हम चप्पल बाहर ही उतार देते हैं. ऐसे में कई बार हमारी जूते-चप्पल चोरी हो जाते हैं. ये काफी आम बात है, लेकिन चाहे चीज छोटी हो या बड़ी चोरी तो चोरी होती है. इसी विचार के साथ, उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक शख्स मंदिर से हुई अपनी चप्पल चोरी की शिकायत पुलिस तक ले पहुंचा. उसने चप्पल चोरी की न सिर्फ एफआईआर दर्ज करवाई, बल्कि इस घटना को लेकर भी विरोध जताया. फिलहाल पूरे इलाके में हर तरफ इस अनोखे केस में दर्ज विषय एफआईआर की चर्चा बरकरार है...
हुआ कुछ यूं...
दरअसल रविवार के दिन, कानपुर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में भारी भीड़ रहती है, जहां दर्शन के लिए श्रद्धालु काफी दूर-दूर से आते हैं. शहर के दबौली इलाके में रहने वाले कांतिलाल निगम भी उस दिन भैरव बाबा मंदिर गए थे. दर्शन के लिए मंदिर में दाखिल होने से पहले उन्होंने अपनी चप्पलें मंदिर के बाहर उतारी, फिर उन्होंने मंदिर परिसर में प्रवेश किया. तब तक सब ठीक था, मगर जैसे ही वो दर्शन करके दोबारा लौटे उनकी चप्पल गायब हो चुकी थी. उन्होंने आसपास अपनी चप्पल तलाशने की खूब कोशिश की, लेकिन चप्पल कहीं नहीं मिली. मजबूरन परेशान होकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. कांतिलाल निगम ने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में अपनी चप्पल चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी.
क्या बोले कांतिलाल
फरियादी कांतिलाल ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, वो पेशे से एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में जॉब करते हैं. उन्होंने हाल ही में दो दिन पहले ही नई चप्पलें खरीदी थीं. वे यूं तो हर रविवार भैरव बाबा मंदिर दर्शन करने आते थे, मगर उनकी चप्पल आजतक चोरी नहीं हुई. मगर हाल ही उन्होंने नई चप्पल खरीदी थी, जिसे उन्होंने पूजा सामग्री की दुकान के आसपास रखी थी, वहां और भी कई पुरानी चप्पल पड़ी थी. मगर जब वो मंदिर से दर्शन करके लौट कर आए, तो चप्पलें गायब हो गई. साथ ही उन्होंने बताया कि इससे उन्हें काफी परेशानी हुई, क्योंकि उन्हें घर भी नंगे पैर लौटना पड़ा.
पुलिस का क्या है कहना?
इस अनोखे केस के दर्ज मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी चाहे किसी चीज की हो, छोटी हो या बड़ी, केस दर्ज करवाना सबका अधिकार है. फिलहाल हम चोर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us