नए कैदियों के साथ इस वजह से नहीं रहना चाहते कानपुर जेल के पुराने कैदी, जानें बड़ी वजह

कोरोनावायरस (Corona Virus) फैलने के डर से कानपुर जेल (Kanpur Jail) के कैदियों ने जेल में नए आ रहे कैदियों के साथ रहने से इंकार कर दिया है. पुराने कैदियों का कहना है कि उन्हें डर है कि नए कैदी अपने साथ इस वायरस को ला सकते हैं.

कोरोनावायरस (Corona Virus) फैलने के डर से कानपुर जेल (Kanpur Jail) के कैदियों ने जेल में नए आ रहे कैदियों के साथ रहने से इंकार कर दिया है. पुराने कैदियों का कहना है कि उन्हें डर है कि नए कैदी अपने साथ इस वायरस को ला सकते हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
jail

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो।)

कोरोनावायरस (Corona Virus) फैलने के डर से कानपुर जेल (Kanpur Jail) के कैदियों ने जेल में नए आ रहे कैदियों के साथ रहने से इंकार कर दिया है. पुराने कैदियों का कहना है कि उन्हें डर है कि नए कैदी अपने साथ इस वायरस को ला सकते हैं.

Advertisment

हालांकि, कानपुर में अब तक कोई भी कोरोना संदिग्ध सामने नहीं आया है. जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने जेल में रह रहे 'पुराने' कैदियों को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो जेल अधिकारियों ने नए कैदियों को अलग बैरक में रखने का इंतजाम किया.

यह भी पढ़ें- COVID 19: जेम्स बॉन्ड सीरीज की एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, Instagram पर शेयर किया ये पोस्ट

जेल के कैदी यह भी चाहते हैं कि उनकी कोर्ट में पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हों, क्योंकि कोर्ट जाने पर वे कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं. एक जेल अधिकारी ने कहा, "यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम निर्णय नहीं ले सकते हैं. हम कोर्ट से इस बारे में आग्रह करेंगे, फिर देखते हैं कि क्या हो सकता है."

यह भी पढ़ें- मिर्जा गालिब को भारत रत्न दिए जाने की तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाई मांग

इस बीच, जेल अधीक्षक ने कहा कि कैदियों को मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे और किसी को भी बिना मास्क के घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, "हम कैदियों में साफ-सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं और उन्हें साबुन उपलब्ध करा रहे हैं. कोरोनावायरस को लेकर सरकार ने जो सलाह जारी की हैं, उन्हें जेल की दीवारों पर चिपका दिया गया है."

Kanpur Jail Prisoner corona-virus Kanpur Jail
Advertisment