Hair Transplant Scam: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट ने ली इंजीनियर की जान, ये है पूरा मामला

Kanpur Hair Transplant Scam: पुलिस ने अब डॉक्टर अनुष्का को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए तलब किया है। साथ ही सीएमओ से भी रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

Kanpur Hair Transplant Scam: पुलिस ने अब डॉक्टर अनुष्का को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए तलब किया है। साथ ही सीएमओ से भी रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हुई लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. फतेहगढ़ निवासी मयंक कटिहार की मौत 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट के अगले ही दिन हो गई थी. मयंक ने कानपुर के केशवपुर स्थित एंपायर क्लीनिक में डॉक्टर अनुष्का तिवारी से यह प्रक्रिया करवाई थी. अब छह महीने बीत जाने के बाद भी परिजनों को न्याय नहीं मिला है.

Advertisment

परिवार का आरोप है कि इलाज पूरी तरह गैर-पेशेवर और लापरवाही भरा था. ट्रांसप्लांट के कुछ घंटों बाद मयंक की तबीयत बिगड़ने लगी. उसने डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन डॉक्टर ने दर्द को सामान्य बताया और फोन कॉल्स पर ही आश्वासन देती रहीं. धीरे-धीरे उसकी हालत और खराब होती गई और अगली सुबह उसकी मौत हो गई. मयंक के शरीर पर सूजन आ गई थी, जो रिएक्शन या संक्रमण का संकेत हो सकता है.

मयंक अपने परिवार का इकलौता सहारा था. उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. बीटेक करने के बाद वह नौकरी कर रहा था, लेकिन परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए वह संघर्ष कर रहा था. अब उसकी मां और परिवार सदमे में हैं.

बता दें कि इसी क्लीनिक में कुछ समय पहले एक और युवक, विनीत दुबे नामक इंजीनियर की मौत भी हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हो चुकी है. दोनों ही मामलों में डॉक्टर अनुष्का तिवारी का नाम सामने आया है. परिजनों का दावा है कि डॉक्टर के पास न तो आवश्यक योग्यता है और न ही कोई प्रमाणित डिग्री.

UP News Uttar Pradesh up Crime news Kanpur News up news in hindi Kanpur Crime News state news state News in Hindi
      
Advertisment