Advertisment

Kanpur: कोर्ट में बहन को गवाही देने से नहीं रोकने पर दबंगों ने भाई की पीट-पीटकर ली जान, परिवार में पसरा मातम

Kanpur Muder: कानपुर में एक युवक को दिनदहाड़े एक युवक की जान ले ली गई. बदमाश इतने बेखौफ थे कि उसे उसके ही घर में घुसकर मार डाला. परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने उनके खिलाफ गवाही...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kanpur murder
Advertisment

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिनदहाड़े युवकी की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उसकी जान सिर्फ इसलिए ली क्योंकि उसने अपनी बहन को उनके खिलाफ गवाही देने से रोका नहीं था. बदमाश इतने बेखौफ थे कि युवक को उसके ही घर से घसीटकर बाहर लाए और पीट-पीटकर मार डाला. 

बताया जा रहा है कि मामले में 24 सितंबर को सुनवाई होनी थी जिसको लेकर बदमाश युवक के घर पहुंचे और उससे कहा कि अपनी बहन को उनके खिलाफ गवाही देने से रोक ले. लेकिन मृतक ने उनकी बात नहीं मानी, जिस पर गुस्साए दबंगों ने उसकी जान ले ली. इसके बाद परिजनों ने 5 आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया.  अब पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है. हालांकि, अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में लोग डरे हुए हैं.

घर में घुसकर की हत्या

सूचना के मुताबिक कोर्ट में गवाही नहीं देने के लिए मना करना युवक को भारी पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.  पुलिस के डर से बेखौफ दबंग दिन दहाड़े घर दाखिल होते हैं और युवक को बाहर निकालकर सरिये- डंडे से पीटने लगते हैं. इस दौरान व्यक्ति चोटिल हो जाता है और जमीन पर गिर पड़ता है, फिर कुछ ही देर में दम तोड़ देता है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. 

किस मामले में होनी थी गवाही

दरअसल, आरोपियों पर मृतक की हत्या के प्रयास का केस चल रहा था. आरोप था कि एक साल पहले भी उन्होंने युवक की जान लेने की कोशिश की थी. 307 के उसी प्रकरण पर मृतक की बहन 24 सितंबर को गवाही देने के लिए हैदराबाद से कानपुर आई थी. फिलहाल मामले में महादेव नगर इलाके के विवेक,विक्रम और उसके साथियों पर हत्या का आरोप है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और दावा कर रही है कि बहुत जल्द इस वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

UP News kanpur UP up latest news Kanpur Murder Case
Advertisment
Advertisment