UP News: ‘तू उसे अब बाबू बोलेगी’, कानपुर में दो लड़कियों की मारपीट, बाल पकड़कर लात-जूते मारी

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की सड़क पर दूसरी लड़की को जमकर मारती है और कहती है कि तू उसे अब बाबू बोलेगी.

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की सड़क पर दूसरी लड़की को जमकर मारती है और कहती है कि तू उसे अब बाबू बोलेगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kanpur Girls Fight For Boy Friend

Kanpur Girls Fight

UP News: उत्तर प्रदेश से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. कानपुर में एक लड़के के लिए दो लड़कियां आपस में भिड़ गईं. बीच सड़क पर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक लड़की ने दूसरी लड़की को सड़क पर पटक दिया फिर उसे बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा. घटना कानपुर के यशोदा नगर बाईपास की बताई जा रही है.  

Advertisment

एक लड़की ने दूसरी लड़की के बालों को खींचकर उसे 11 थप्पड़ मारे. इसके बाद छाती और सिर पर लात-घूसे बरसाए. वहां खड़ी दूसरी लड़की ने घटना का वीडियो बना लिया. मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. 

पैर पकड़कर माफी मांगती रही पीड़िता

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीटने वाली लड़की कह रही है कि अभिषेक को तूने छोड़ा था. वह अब मेरा हो गया है तो अब तू उसे बाबू बोलेगी. बोले उसे बाबू बोलेगी. दूसरी लड़की पैर पकड़कर माफी मांगती रही. लेकिन उसने छोड़ा नहीं और उसे पीटती रही. कहा जा रहा है कि घटना कुछ दिनों पहले की है लेकिन वीडियो अब सामने आई है. 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जो लड़की वीडियो बना रही है, वह भी उसे पैर से मार रही है. पीटने वाली लड़की ने सफेद रंग का कपड़ा पहना है. वह कह रही है कि अभिषेक से तू कह रही थी कि मैं तुमसे कहीं मिली हूं पहले, हां मैं तुझसे स्काईलॉन में मिली हूं. 

सीने पर लात मारती है, मदद के लिए चिल्लाती है पीड़िता

वीडियो में फिर से लड़की उसके सीने पर लात मारती है, जिसके बाद वह सड़क पर गिर जाती है. पीड़ित लड़की मदद के लिए चिल्लाती है लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आता. कहा जा रहा है कि वीडियो में मारपीट करती दिख रहीं लड़कियां बर्रा की रहने वाली हैं. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि हमारे संज्ञान में भी वायरल वीडियो आया है, मामले की जांच करवाई जा रही है.

UP News
Advertisment