कानपुर के शिवराजपुर इलाके में स्थित कोल्ड स्टोरेज में गैस लीक से हुए धमाके के कारण हुए बिल्डिंग का छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
राजेश कुमार एसपी (ग्रामीण) के अनुसार कटियार स्थित कोल्ड स्टोरेज में गैस लीक दोपहर शुरू हुई। जिसके कारण धमाका हुए और बिल्डिंग की छत गिर गई।
धमाके के बाद एनडीआरएफ की टीम आधुनिक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची गई है। राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। धमाका इतना तेज था कि आस पास के इलाके में दहशत फैल गई।
और पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत का इजाफा किया
कटियार कोल्ड स्टोरेज में इस बार दो नए चेंबर बनाए गए थे, अमोनिया सिलेंडर फटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। मौजूदा समय में लोडिंग का काम जारी था। स्टोर के मालिक ने पैदावार अधिक होने से क्षमता से अधिक आलू स्टोर किया था। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मजदूर खाना खा रहे थे।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल का कहना है कि इनमें से 5 मजदूर काफी गंभीर रूप से घायल हैं।
और पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा- पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री
कोल्ड स्टोरेज के खिलाफ जांच शुरू हो गई है और साथ ही इस बात की जांच की जाएगी कि उसके पास लाइसेंस था या नहीं।
और पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी को दी मंजूरी, सभी को मिलेगा सस्ता इलाज
और पढ़ें: कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक और गिलानी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने भेजा समन
Source : News Nation Bureau