/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/08/vikasdubey2-97.jpg)
History Sheeter Vikas Dubey( Photo Credit : (फाइल फोटो))
कानपुर एनकाउंट का मास्टरमाइंड विकास दुबे के सभी ठिकानों पर पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है. एसटीएफ और पुलिस की टीम ने बीकरू गांव में स्थित विकास के घर के आसपास के इलाकों की जांच की. इसके अलावा गोतखोरों की मदद से उसके घर के पास मौजूद दो कुओं की भी जांच की गई.
Kanpur: STF & Police investigate the area near the residence of history-sheeter #VikasDubey in Bikaru village, two wells in his house being investigated with the help of divers.
Vikas Dubey has been absconding since Kanpur encounter,where 8 Policemen were shot dead by criminals pic.twitter.com/rav4Tyb5wL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2020
बता दें कि हिस्ट्रशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिसवालों पर कानपुर के बिकरु गांव में जानलेवा हमला किया गया था. इस बदमाशों के साथ हुए इस मुठभेड़ में सीओ देवेन्द्र मिश्रा सहित 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे. हत्या करने के बाद आरोपी विकास दुबे फरार है. वारदात के 4 दिन बाद पुलिस विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. लेकिन यूपी पुलिस लगातार विकास को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. चारों तरफ से घिरने के बाद विकास अब सरेंडर कर सकता है.
सूत्रों से पता चला है कि विकास दुबे बड़े वकीलों से संपर्क साधने की जुगत में है. उसके कुछ खास परिजन भी दिल्ली पहुंच गए हैं. वे सभी लोग ये प्लान बना रहे हैं कि विकास को दिल्ली में सरेंडर करवाकर उसको यूपी पुलिस के चंगुल से थोड़ा वक्त के लिए बचाया जा सके.
Source : News Nation Bureau