कानपुर में गुरुवार देर रात हुई खूनी मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिस मुख्य आरोपी विकास दुबे को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उसकी तलाश में 5 राज्यों की पुलिस जुटी हुई है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बीच पुलिस ने विकास दुबे के कई गुर्गों को ढेर कर दिया. साथ ही उसके साथी से गहन पूछताछ चल रही है. वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने यूपी पुलिस ने विकास दुबे के एक और साथी को मार गिराया. इटावा हाईवे पर बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश की मौत हो गई. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम था. वहीं तीन बदमाश भागने में सफल रहे. वहीं दूसरी तरफ विकास दुबे का करीबी प्रभात मिश्रा कानपुर के पास पनकी में स्टेप मुठभेड़ में मारा गया. कल प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद में दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. यूपी पुलिस ने अदालत से ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी तथा ट्रांजिट रिमांड के दौरान पूछताछ के लिए एसटीएफ उसे कानपुर ले जा रही थी. बताया जाता है कि पनकी के पास प्रभात मिश्रा ने एक दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने उसे मार गिराया.
Source : News Nation Bureau