Kanpur Encounter Live: पुलिस ने JCB से गिराया विकास दुबे का घर, रेड की सूचना देने वाला SO सस्पेंड

पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास दुबे का घर गिराना शुरु किया. पुलिस जेसीबी की मदद से घर को ढहा रही है. साथ ही पुलिस ने मीडिया को कैमरा चलाने को मना किया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ghar

विकास दुबे के घर पहुंची पुलिस( Photo Credit : ट्विटर ANI)

कानपुर से सटे बिकरु गांव में शुक्रवार को तड़के पुलिस और विकास दुबे गिरोह के बीच हुए खूनी मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में गिरोह के दो हमलावर भी मारे गए हैं. विकास दुबे के खिलाफ कानपुर के थाने में 60 एफआईआर दर्ज है. शुक्रवार को एक मामले की जांच के लिए कानपुर पुलिस बिकरु गांव गई थी. इसी समय विकास दुबे के गुर्गों ने जेसीबी मशीन लगाकर पुलिस का रास्ता बंद कर दिया. जैसे ही पुलिसकर्मी आगे बढ़े तो विकास के गुर्गों ने तीन दिशाओं से उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस विकास दुबे की तलाश कर रही है. विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास दुबे का घर गिराना शुरु किया. पुलिस जेसीबी की मदद से घर को ढहा रही है. साथ ही पुलिस ने मीडिया को कैमरा चलाने को मना किया. विकास के पिता और नौकरानी को घर से बाहर किया गया.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Police Kanpur News kanpur encounter kanpur
      
Advertisment