यूपी पुलिस का जबरदस्त एक्शन, सुबह की लूट के आरोपियों का शाम कर डाला एनकाउंटर

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस अकसर अपनी कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इसबार बुधवार को कानपुर पुलिस एक अलग ही जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दी. पूरा मामला लूट केस से जुड़ा है.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस अकसर अपनी कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इसबार बुधवार को कानपुर पुलिस एक अलग ही जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दी. पूरा मामला लूट केस से जुड़ा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kanpur Dehat Police

Kanpur Dehat Police Photograph: (Social)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस अकसर अपनी कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इसबार बुधवार को कानपुर पुलिस एक अलग ही जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दी. यहां देहात पुलिस ने ऑन द स्पॉट ही बदमाशों का फैसला कर डाला. पूरा मामला लूट केस से जुड़ा है जिसके तहत वारदात का न केवल पर्दाफाश किया बल्कि बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस की कानपुर देहात पुलिस की मुठभेड़ हुई, इस दौरान तीन आरोपियों को गोली लगी और कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति का बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि नरसूजा गांव का रहने वाला पीड़ित कमल शर्मा शराब ठेके से बिक्री का कैश लेकर घर जा रहा था. इस दौरान कार सवार लुटेरों ने उसकी गाड़ी के आगे कार लगाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित ने घटना के बारे में रूरा थाना पुलिस को तहरीर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और लुटेरों की तलाश में उतर गई. इस दौरान पुलिस टीम ने रसूलाबाद के नौहा नौगांव से लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया. 

फरार लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

तफ्तीश के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और उसी के आधार पर पुलिस टीम ने नौहा नौगांव के पास जंगल में लुटेरों की तलाश में जुट गई. अचानक जंगल में मौजूद दो लुटेरों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 3 लुटेरों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने तत्काल उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां दोनों की हालत सामान्य बनी हुई है. वहीं पुलिस टीम फरार अन्य लुटेरों की तलाश कर रही है.

ये है आरोपियों की पहचान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम की लूट की घटना में शामिल 3 आरोपियों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कछवाइनपुरवा निवासी दीपक व कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पड़रौली निवासी नफीस के रूप में हुई है. 

वहीं फरार अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने यह भी बताया कि किस तरीके से पूरी टीम ने तत्काल सराहनीय कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे के अंदर आरोपियों को ढूंढकर धर दबोचा, बाकी बचे दो आरोपी जिसने रेकी करने में इन आरोपियों की मदद की थी वे भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

UP News up-police kanpur up Crime news Kanpur News UP UP crime Kanpur Crime News kanpur dehat
      
Advertisment