/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/17/roadaccident-22.jpg)
Road Accident ( Photo Credit : FILE PIC)
Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जब​कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार यह हादसा बारातियों से भरी एक बस और ट्रक के टकराने से हुआ है. इस भीषण टक्कर में ट्रक और बस दोनों के ही परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों को पहले घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
सात लोग हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब घाटमपुर कस्बे के मुगलरोड ब्लॉक के पास बारातियों से भरी वैन और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में वैन ड्राइवर के साथ दो और लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि शेष सात लोग हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, मौके से भाग रहे ट्रक चालक को गांव वालों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई की. इसके बार घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को अपनी हिरासत में ले लिया.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us