उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी में बुधवार को 6 मंजिला इमारत गिरने से अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीम अभी भी राहत बचाव कार्य में जुटी है। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया की मलबे में अब भी 30 दबे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेता महताब आलम जिम्मेदार हैं।
दरअसल कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सपा नेता बिल्डिंग का अवैध निर्माण करा रहा था। प्रेस नोट के अनुसार, 'अवैध निर्माण की 22 नवंबर को खबर आई थी। जिसके बाद नोटिस जारी किया गया था और 24 दिसंबर को बिल्डिंग सील कर दी गई थी।' बुधवार को इमारत धरासाई हुआ था।
और पढ़ें: NIA ने कहा, बिहार पुलिस के तथ्यों में दम, रेल हादसे में हो सकता है ISI का हाथ
Source : News Nation Bureau