/newsnation/media/media_files/2024/10/27/7MLWF0v2EHemefWp82O3.jpg)
Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सरकारी कर्मचारी की पत्नी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने बच्चों को धमका कर उनकी मां के साथ अपने घटिया इरादों को अंजाम दिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता का पति गैर जनपद के एक विकास प्राधिकरण में काम करते हैं. वहीं पीड़ित महिला घर पर सास व बच्चों के साथ रहती है. पीड़िता ने बताया कि 17 अक्तूबर को मोहल्ले का ही एक युवक उनके घर में घुस आया और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.
बच्चों को धमकाकर किया पत्नी से दुष्कर्म
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी ने बच्चों को धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दूसरे कमरे में उसे खींचकर ले गया. यहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी ने कहा कि पुलिस या अन्य को बताया तो बच्चों की भी जान की भी जान ले लेगा. पीड़ित महिला ने इसी डर के कारण शिकायत नहीं की. लेकिन हद तो तब हो गई जब आरोपी दोबारा 26 अक्तूबर को भी आया और पहले की तरह बच्चों को धमकाते हुए उसे कमरे में खींचने लगा. हालांकि, सास के आने से आरोपी भाग निकला.
आरोपी की तलाश करती ही पुलिस
इसके बाद पीड़िता को हिम्मत आई और उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. मोहल्ले में पहुंची पुलिस काफी देर तक आरोपी की तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिला। घटना की जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका.
एसपी का मामले पर आया बयान
फिलहाल, पीड़िता ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है. एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि छिबरामऊ कोतवाल को घटना की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.