logo-image

Kannauj Bus Accident: तेज रफ्तार बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी, तीन की मौत

Kannauj Bus Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार रात को बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पर एक बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे तीन की मौत और 18 घायल हो गए हैं.

Updated on: 09 Jan 2023, 11:52 AM

highlights

  • ये बस 40 यात्रियों को ले जा रही थी
  • घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही
  •  सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर  दुख प्रकट किया

नई दिल्ली:

Kannauj Bus Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार रात को बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पर एक बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन की मौत और 18 घायल हो गए हैं. घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य में जुट गई. बस हादस किस वजह से हुआ इसके कारणों की जांच हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से लखनऊ की ओर एक प्राइवेट स्लीपर बस जा रही थी. इस दौरान ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के नजदीक यह हादसा हुआ. ये बस 40 यात्रियों को ले जा रही थी. 

ऐसा बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज दी. इस कारण यह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई. घटना के बाद मौके पर अफर-तफरी का माहौल देखने को मिला. बस में करीब 40 सवारियां सवार थीं. सूचाना मिलते पुलिस बचाव कार्य में जुट गई.

ये भी पढ़ें: अब Indigo की फ्लाइट में एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी, नशे में धुत युवकों ने की हाथापाई

यह निजी बस रविवार को रात 11बजे करीब दिल्ली से लखनऊ सवारियों को लेकर जा रही थी. तभी कोहरे के कारण बांसुरिया गांव के नजदीक अनियंत्रित हो गई. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों का उपचार हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संझान लिया है. उन्होंने हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है. सीएम ने मृतकों के लिए शोक व्यक्त किया और पीड़ितों की मदद के लिए जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.