उत्तर प्रदेश के जिला जज रैंक के 23 न्यायिक अधिकारियों का तबादला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के 23 जिला एवं सत्र न्यायाधीश, परिवार अदालतों के प्रधान न्यायाधीश और अधिकरणों के पीठासीन न्यायिक अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
allahabad

Allababad High Court( Photo Credit : File Photo)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के 23 जिला एवं सत्र न्यायाधीश, परिवार अदालतों के प्रधान न्यायाधीश और अधिकरणों के पीठासीन न्यायिक अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है. इलाहाबाद में जिला जज के पद पर संतोष राय कार्यभार संभालेंगे. वे फतेहपुर से स्थानांतरित होकर आए हैं. कानपुर के नए जिला जज संदीप जैन होंगे. इसी प्रकार प्रतापगढ़ के जिला जज संजय कुमार पांडे, लखनऊ स्थानांतरित हुए हैं. वहीं, फैमिली कोर्ट इलाहाबाद के प्रिंसिपल जज पंकज कुमार अग्रवाल बदायूं जिले के नए जिला न्यायाधीश बनाए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Horoscope 31st August 2022: इन राशियों के लोग शुरू कर सकते हैं नया बिजनेस, इन्हें होगा निवेश से लाभ

जारी अधिसूचना के मुताबिक, विनोद कुमार तृतीय बस्ती जिले से बरेली, अश्विनी कुमार त्रिपाठी सहारनपुर से फर्रुखाबाद, संदीप जैन एटा से कानपुर नगर, हरवीर सिंह उन्नाव से फिरोजाबाद, जफीर अहमद बदायूं जिले से झांसी, भानु देव शर्मा संभल से शाहजहांपुर, संजय शंकर पांडे प्रतापगढ़ से लखनऊ स्थानंतरित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : BAN vs AFG: करामाती राशिद ने किया कमाल, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसी क्रम में अजय कुमार श्रीवास्तव पीठासीन अधिकारी एमएससीटी कन्नौज से वहीं पर जिला जज बनाए गए हैं. बविता रानी चेयरमैन एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल तृतीय लखनऊ से जिला सहारनपुर, कमलेश कुछेल पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन आगरा से जिला जज बांदा, जयप्रकाश पांडे पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन मुरादाबाद से जिला जज सुल्तानपुर, सुनील कुमार प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट महाराजगंज से जिला जज चंदौली, राजकुमार सिंह पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन मेरठ से सेशन जज हरदोई, विजय शंकर उपाध्याय पीठासीन अधिकारी बरेली से जिला एटा, पंकज कुमार अग्रवाल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट इलाहाबाद से जिला जज बदायूं, प्रतिमा श्रीवास्तव मेंबर टर्मिनल लखनऊ से जिला जज उन्नाव, कुलदीप सक्सेना पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन गोरखपुर से जिला जज बस्ती, प्रदीप कुमार सिंह प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट फैजाबाद से जिला जज प्रतापगढ़, संजय कुमार मल्लिक प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट अलीगढ़ से जिला जज सिद्धार्थनगर, रणंजय कुमार वर्मा प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट औरैया से जिला जज फतेहपुर और अनिल कुमार  Xlll प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट मैनपुरी से जिला संभल चंदौसी बनाए गए हैं. इंद्रप्रीत सिंह जोश पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण झांसी को प्रधान न्यायाधीश परिवार अदालत मेरठ पद पर तबादला किया गया है.

allahabad high court Judicial officers UP Judge District Court judge Judge transfer
      
Advertisment