मथुरा में होने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया टली, 6 जिलों के 1.21 लाख युवाओं ने किया था आवेदन

ना में सैनिकों की भर्ती के लिए आगरा और अलीगढ़ मंडल के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मथुरा और फिरोजाबाद जिलों के युवाओं से आवेदन मांगे गए थे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Indian Army Bharti 2021

मथुरा में सेना भर्ती प्रक्रिया टली, 1.21 लाख युवाओं ने किया था आवेदन( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले में 17 मार्च को होने वाली आगरा और अलीगढ़ मण्डल के छह जिलों की संयुक्त सेना भर्ती की प्रक्रिया को एक बार फिर टाल दिया गया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सेना से इस भर्ती प्रक्रिया को टाले जाने का अनुरोध किया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. सैन्य सूत्रों के अनुसार सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए आगरा और अलीगढ़ मंडल के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मथुरा और फिरोजाबाद जिलों के युवाओं से आवेदन मांगे गए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: BLACK FRIDAY: कोरोना के कहर से आज भी नहीं बच पाया शेयर बाजार, सेंसेक्स 3,150 प्वाइंट लुढ़का

सूत्रों ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च से मथुरा के ईगल ग्राउंड पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी. इसके लिए संबंधित छह जिलों के 1.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया था. सेना ने भी तैयारी पूरी कर ली थी. उन्होंने बताया कि लेकिन मथुरा जिला प्रशासन ने वर्तमान स्थितियों को देखते हुए इसे फिलहाल टालने के लिए सेना से आग्रह किया था.

इस बीच मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया, 'शासन के निर्देश हैं कि कोरोना वायरस को देखते हुए भीड़ एकत्र नहीं की जाए. इसी के तहत सेना की भर्ती टाली गई है. हमने इस संबंध में सेना को फिलहाल अभ्यर्थियों का जमावड़ा नहीं करने की सलाह दी थी, जिसे मानते हुए सेना की ओर से भर्ती टालने का निर्णय लिया गया.'

यह भी पढ़ें: कोरोना: ट्रेन में सफर कर रहा था जापानी नागरिक, जुकाम-बुखार के लक्षण देख उतारा नीचे

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं एवं जिले में होली आयोजनों के चलते सैन्य भर्ती टाली जा चुकी है. तब, छह फरवरी से एक सप्ताह के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु की जानी थी.

यह वीडियो देखें: 

Amry Rally Bharti corona-virus Uttar Pradesh army recruitment mathura
      
Advertisment