Advertisment

जिन्ना विवाद: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 12 मई तक स्थगित

मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर परिसर में फैले तनाव के बीच एएमयू ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जिन्ना विवाद: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 12 मई तक स्थगित
Advertisment

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने रविवार को मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर परिसर में फैले तनाव के बीच सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि 2017-18 सत्र की परीक्षाएं अब 12 मई से शुरू होंगी। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफएसर तारिक मंसूर, विभिन्न संकायों के डीन व सभी कॉलेजों के प्राचार्यो की एक परामर्श बैठक में यह फैसला लिया गया।

मौजूदा स्थिति को देखने व शांति बनाए रखने के लिए 16 सदस्यों की समन्वय समिति भी गठित की गई।

हिंदुत्व समूहों का पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव जारी है। 

प्रशासन ने तनाव बढ़ता देख 5 मई तक, इंटरनेट को बंद करने के निर्देश दे दिये हैं।

तनाव को देखत हुए प्रशासन वहां पर एहतियात बरत रहा है। वहां पर फिलहाल कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है लेकिन तनाव बरकरार है।

गौरतलब है कि एमयू में मोहम्मद अली की जिन्ना की तस्वीर टंगे होने पर बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने नाराजगी जाहिर की थी।

अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम की ट्वीट की हुई खबरों के मुताबिक, उन्होंने एएमयू कुलपति तारिक मंसूर को चिट्ठी लिखकर जिन्ना की तस्वीरों के बारे में जानकारी मांगी थी। चिट्ठी में पूछा गया था, 'किस वजह से देश का बंटवारा करने वाले की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है। तस्वीर लगाने की मजबूरी क्या है?'

इसे भी पढ़ें:  AMU विवाद पर भड़के योगी, बोले जिन्ना का महिमामंडन का बर्दाश्त नहीं 

Source : News Nation Bureau

Muhammad Ali Jinnah Aligarh Muslim University
Advertisment
Advertisment
Advertisment