झांसी: 15 दिनों से तीन छात्र स्कूल नहीं आए, टीचर ने पकड़ा तो बोला ऐसा झूठ की परिजनों के होश उड़ गए

झांसी में तीन छात्रों ने अपहरण की झूठी कहानी रची. ट्रेन पकड़कर ग्वालियर पहुंचे, पिता को फोन लगाकर ऐसी बात बताई कि परिजन सकपका गए. 

झांसी में तीन छात्रों ने अपहरण की झूठी कहानी रची. ट्रेन पकड़कर ग्वालियर पहुंचे, पिता को फोन लगाकर ऐसी बात बताई कि परिजन सकपका गए. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime scene in jhansi

crime

झांसी में 8वीं कक्षा के 3 छात्रों ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची. वे 15 दिन से स्कूल न जाकर बाहर घूम रहे थे. टीचर ने तीनों को पकड़ लिया और उनके स्कूल बैग जब्त करके पिता को बुलाकर लाने के लिए कहा. शैतान बच्चे घर न जाकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन पकड़कर ग्वालियर पहुंच गए. वहां से पिता को फोन लगाया और रोते हुए बोले कि पापा हमारा अपरहण हो गया है. यह सुनते ही परिजन सकपका गए और थाने पहुंच गए. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर तीनों को ग्वालियर से बरामद कर परिजनों  को सुपुर्द कर दिया. घटना रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव की है.

Advertisment

टीचर ने बाग में पकड़ लिया

अंबाबाय गांव के रहने वाले दो छात्रों की उम्र 13-13 साल और एक की उम्र 14 साल है. वे सारमऊ के एक स्कूल में पढ़ते हैं. गांव से रोजाना साइकिल से स्कूल जाते हैं, मगर 15 दिन से वे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. स्कूल के पास में स्थित बाग में जाकर अमरूद तोड़ते हैं और शाम स्कूल की छुट्‌टी के समय घर लौट जाते हैं. मंगलवार को  एक टीचर ने उनको बाग में पकड़ लिया. तीनों को डांट लगाई और उनके स्कूल बैग जब्त कर परिजनों को बुलाकर लाने के लिए कहा. 

परिजनों ने तलाश शुरू कर दी

इससे वे डर गए और घर न जाकर सीधे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां 20 रुपए देकर अपनी दो साइकिल स्टैंड में खड़ी कर दी. फिर शाम को इटावा पैसेंजर ट्रेन में बैठ गए ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. शाम को तीनों घर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. आसपास के एरिया में ढूंढ़ा और स्कूल जाकर देखा. गांव के पास नदी किनारे देखा, मगर तीनों का कोई सुराग नहीं लग पाया. इससे परिजन डर गए. इधर, तीनों छात्र रात करीब 12 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. वहां किसी से फोन लेकर एक छात्र ने अपने पिता को फोन लगाया और अपहरण की झूठी कहानी बताई.

पुलिस परिजनों को लेकर ग्वालियर पहुंची

छात्र ने पिता से झूठ बोलते हुए कहा, काले रंग की कार में कुछ बदमाश आए और मुंह में रूमाल सुंघाकर तीनों का अपहरण कर लिया. यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. वे सीधे रक्सा थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली तो ग्वालियर रेलवे स्टेशन की मिली. बातों में उलझाकर पुलिस परिजनों को लेकर ग्वालियर पहुंची. यहां तीनों रेलवे स्टेशन के पास मिले. रक्सा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों छात्रों को झांसी लाया गया. उनको परिजनों के हवाले कर दिया गया. तीनों छात्र  घूमने के मकसद से ग्वालियर गए थे..

newsnation Crime Jhansi teacher Newsnationlatestnews
      
Advertisment